Prithviraj Trailer: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस जमकर दे रहे रिएक्शन

मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 9 मई यानी सोमवार को फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट …
मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 9 मई यानी सोमवार को फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ।
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/rHF24WTyPl— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2022
A fearless warrior samrat #Prithviraj Chauhan. ??#PrithvirajTrailer @akshaykumar pic.twitter.com/eRvaQIKBX7
— ♡ KHILADI GROUP ♡ (@khiladigroup_) May 9, 2022
फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में और मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर पर जमकर रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है।
LARGER THAN LIFE….Insane…Mind-blowing……Spectacular….Epic…Each and Every word is nothing to describe how good the trailer is. I can't believe my eyes that I have witnessed such an EPIC. ???
My LIFE has been blessed ? ? ?#PrithvirajTrailer #Prithviraj pic.twitter.com/vQIF7U2jgZ
— Rakshabandhan on 11th Aug. (@AkshayC76166841) May 9, 2022
‘पृथ्वीराज’ के 2.54 मिनट के ट्रेलर से साफ पता चलता है कि कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा।
Oh my God
Samrat prithviraj chauhan ???
Kya hi bawal trailer hai ????
Baar baar dekhne ko Man kr rha #AkshayKumar Sir ne sandar kam kia h
Looks Bhi different different h
Scale, vfx , next level Ka #blockbuster #PrithvirajTrailer #Prithivraj pic.twitter.com/kyoVdcv8oM— The_akki_fan (@Theakkifan) May 9, 2022
पढ़ें- Lock Upp विनर Munawar Faruqui ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, Munjali के फैंस को लगा बड़ा झटका