Prithviraj Trailer: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस जमकर दे रहे रिएक्शन

Prithviraj Trailer: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस जमकर दे रहे रिएक्शन

मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 9 मई यानी सोमवार को फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट …

मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 9 मई यानी सोमवार को फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में और मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर पर जमकर रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है।

‘पृथ्वीराज’ के 2.54 मिनट के ट्रेलर से साफ पता चलता है कि कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा।

पढ़ें- Lock Upp विनर Munawar Faruqui ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, Munjali के फैंस को लगा बड़ा झटका