PM Modi In Germany : ‘तेरे लिए जिएंगे, तेरे लिए मरेंगे…’ कविता सुनाता रहा बच्चा, चुटकी बजाते रहे पीएम मोदी

PM Modi In Germany : ‘तेरे लिए जिएंगे, तेरे लिए मरेंगे…’ कविता सुनाता रहा बच्चा, चुटकी बजाते रहे पीएम मोदी

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं, जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान होटल एडलॉन केम्पिंस्की में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम से मिलते हुए कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से गाना भी सुना। …

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं, जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान होटल एडलॉन केम्पिंस्की में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम से मिलते हुए कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से गाना भी सुना। पीएम मोदी बच्चे का देशभक्ति गीत सुनने के बाद खुद को उसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

एक बच्चे ने पीएम मोदी को कविता सुनाई
भारत जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे… तेरी जनम जनम भर हम अर्चना करेंगे… वंदना करेंगे महिला महान तू है….तू है हमारी… जननी समान तू है… तेरे लिए जिएंगे, तेरे लिए मरेंगे…. कविता सुनने के दौरान पीएम मोदी चुटकी बजाते रहे। आखिर में उन्होंने बच्चे को भी शाबाशी दी।

वहीं बर्लिन में पीएम मोदी का स्वागत करने एक बच्ची मान्या मिश्रा भी पहुंची। मीडिया से बच्ची ने बताया कि मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया और वंदेमातरम भी लिखा। मैं बहुत खुश हूं।

आपको बता दें कि तीन दिन के विदेश दौरे में जर्मनी-डेनमार्क और फ्रांस के 25 कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इन बैठकों में ऊर्जा, सुरक्षा और आर्थिक संबंध जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी।

पीएम मोदी यूरोप के दौरे पर जर्मनी के चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज, डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे।

आपको बता दें कि तीन दिवसीय यूरोप दौरे के तहत जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी के प्रति भारतीयों का प्रेम दिखाई पड़ा। कई युवा भारतीय भी अपने प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया।

इससे पहले मोदी ने ट्वीट में कहा, बर्लिन पहुंच गया, आज मैं चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बातचीत करूंगा। कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करूंगा और समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच दोस्ती गहरी होगी।

ये भी पढ़ें : PM Modi Europe Visit : बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी, कहा- यह यात्रा भारत-जर्मनी की दोस्ती को बढ़ावा देगी