आज योगी के गढ़ में पीएम मोदी करेंगे 9600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

आज योगी के गढ़ में पीएम मोदी करेंगे 9600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर को खाद कारखाना, एम्स आदि 9600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। आपको बता दें गोरखपुर में दशकों से बंद पढ़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर को खाद कारखाना, एम्स आदि 9600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

आपको बता दें गोरखपुर में दशकों से बंद पढ़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था। हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री आज लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे। इसमें 12 लाख में ट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 112 एकड़ क्षेत्र में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। 2016 में उन्होंने इसका शिलान्यास किया था, यह एम्स कभी बाढ़ और बीमारी के लिए पहचाना जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा की नई रोशनी पैदा करेगा।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की तर्ज पर आईसीएमआर का एक क्षेत्रीय केंद्र भी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री आज यानी मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे।

इस केंद्र का शिलान्यास 2018 में हुआ था। या ना सिर्फ इंसेफेलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया और डेंगू बल्कि कोविड-19 जैसी महामारी से जुड़े वायरस की भी पहचान करने के साथ-साथ उनके उपचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ाने इत्यादि का भी काम करेगा।

चुनाव से पहले सरकार की बड़ी पहल, 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी सीएम योगी की कैबिनेट बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। ऐसे में पहली बार ऐसा होगा कि जब किसी मंदिर के अंदर कैबिनेट बैठक होगी। आपको बता दें सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आने वाली 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- चुनाव से पहले सरकार की बड़ी पहल, 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी सीएम योगी की कैबिनेट बैठक