पीलीभीत: सफाई कर्मचारी का प्रधान और अफसर को गाली देने का वीडियो वायरल

पीलीभीत: सफाई कर्मचारी का प्रधान और अफसर को गाली देने का वीडियो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम और जनपद के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपशब्दों का इस्तेमाल करने का सफाई कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में तमाम लोगों के बीच खड़े होकर सफाईकर्मी हंगामा करता दिखाई दे रहा है। मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि अभी अफसरों …

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम और जनपद के एक वरिष्ठ अधिकारी को अपशब्दों का इस्तेमाल करने का सफाई कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में तमाम लोगों के बीच खड़े होकर सफाईकर्मी हंगामा करता दिखाई दे रहा है। मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि अभी अफसरों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले से अधिकारी अनभिज्ञता जताते दिखे।

मामला जनपद की एक ग्राम पंचायत से जुड़ा बताया गया है। सोमवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो जनपद की एक ग्राम पंचायत से जुड़ा बताया जा रहा था। जिसमें एक मकान के बाहर काफी ग्रामीण बैठे दिखाई दे रहे थे। इस बीच एक सफाई कर्मचारी नशे की हालत में गाली गलौज कर रहा था। पहले वह काफी देर तक प्रधान का नाम लेकर गाली गलौज करता रहा। इसे लेकर कुछ लोगों ने उसे चुप कराने का प्रयास भी किया, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था। वह नशे की हालत में यही नहीं थमा। उसके जिले के एक वरिष्ठ अफसर का पदनाम लेते हुए अपशब्दों का इसतेमाल कर डाला।

जिससे मामला चर्चा का विषय बना रहा। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल साइट पर वीडियो वायरल होता रहा। मगर, जिम्मेदार इसे अनभिज्ञता जताकर टाल गए। हालांकि चर्चा यह भी है कि अफसर इस वीडियो की गुपचुप तरीके से छानबीन कराकर कार्रवाई की तैयारी में भी जुट गए हैं।

पहले नगरपालिका कर्मी का आडियो हुआ था वायरल
वरिष्ठ अधिकारी के पदनाम को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नगर पालिका पीलीभीत का एक कर्मचारी भी ऐसा कर चुका है। उसका वीडियो तो नहीं, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें वह एक वरिष्ठ अफसर का नाम लेकर अपशब्द बोल रहा था। उस मामले में संबंधित कर्मचारी का निलंबन भी किया गया था।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अब एल्कोहल की पुष्टि के लिए बिसरा जांच कराएगी पुलिस