पीलीभीत: सीमांत गांव में लंपी वायरस का कहर, दहशत में आए पशुपालक

पीलीभीत: सीमांत गांव में लंपी वायरस का कहर, दहशत में आए पशुपालक

कलीनगर/पीलीभीत, अमृत विचार। सीमांत गांवों मे गोवंश में लंपी बीमारी के लक्षण पाए जाने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। पालतू पशुओं के अलावा गांवों में घूमे रहे आवारा पशु में भी बीमारी के लक्षण मिले हैं। जानकारी होने पर पशु पालन विभाग की टीम ने गांवों में जाकर पशुओं को चेक किया और …

कलीनगर/पीलीभीत, अमृत विचार सीमांत गांवों मे गोवंश में लंपी बीमारी के लक्षण पाए जाने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। पालतू पशुओं के अलावा गांवों में घूमे रहे आवारा पशु में भी बीमारी के लक्षण मिले हैं। जानकारी होने पर पशु पालन विभाग की टीम ने गांवों में जाकर पशुओं को चेक किया और दवा दी है। अधिकारियों का दावा है कि टीकाकरण के बाद कुछ में यह लक्षण हो सकते हैं लेकिन यह चिंता की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें- PET EXAM: पीलीभीत के बेनहर कॉलेज में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का सदस्य

लंपी बीमारी को लेकर शासन से मिले निर्देश पर जिले में टीकाकरण करवाया गया था। इसके तहत जिले में करीब सवा लाख पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। अब इसके बाद भी पशुओं में बीमारी के संभावित लक्षण देखे जाने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। दो दिन पहले बिलसंडा क्षेत्र में गोवंश में लक्षण देखे जाने के बाद टीम ने गांव में जांच पड़ताल की थी। अब सीमांत गांव रमनगरा और कंजिया सिंगपुर में पालतू और आवारा पशुओं में यह बीमारी देखी गई है। यहां गांव में घूमने वाले एक पशु के शरीर पर जब लोगों ने गांठ देखी तो हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी पूरे क्षेत्र में पहुंची और सोशल मीडिया पर मामला आया तो संबंधित विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पूरनपुर क्षेत्र की टीम को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए। टीम ने गांव में जाकर पशुओं की जांच पड़ताल कर दवा दी। टीम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की टीकारण हो चुका है घबराने की बात नहीं है। किसी अन्य में लक्षण दिखे तो सूचना दें।

गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी के लक्षण पाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को गांव भेजा गया है। टीकाकरण के बाद पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। लेकिन यह चिंता की बात नहीं है। इस तरह से कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बुखार आता था उसी तरह से इसके टीकाकरण के बाद भी लक्षण आ रहे हैं। गांव में दवा दे दी गई है।-अरविंद गर्ग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: तेज रफ्तार कार ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को उड़ाया, मौत

ताजा समाचार

बरेली में दबंगों का आतंक: चौकी के अंदर पिता-पुत्र को पीटा, देखती रही पुलिस...वीडियो वायरल
भारत को मिलेगी 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी, खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पूरा विश्वास
देश में प्राकृतिक गैस की खपत 2030 तक 60 प्रतिशत बढ़ेगी: PNGRB अध्ययन
Bareilly: खेत में छिपी थी मौत की फैक्ट्री, पेड़ के नीचे बन रहे थे तमंचे...छापेमारी में पुलिस ने एक दबोचा
ये हरी पत्तियां होती हैं सेहत के लिए वरदान, इनके सेवन से मिलता हैं कई बीमारियों से छुटकारा 
मुख्यमंत्री योगी से मिले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, 'पीएम-कुसुम' और ‘पीएम सूर्य घर’ योजनाओं पर की चर्चा