पीलीभीत: पीआरडी जवान समेत दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

पीलीभीत: पीआरडी जवान समेत दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। पीआरडी जवान समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहानाबाद क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता चल रहे ग्रामीण का शव खेत में मिला। वहीं, बीसलपुर में ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान अचानक बीमार होने के बाद दम तोड़ गया। संबंधित थानों की पुलिस छानबीन में जुट गई हैं। …

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार पीआरडी जवान समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहानाबाद क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता चल रहे ग्रामीण का शव खेत में मिला। वहीं, बीसलपुर में ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान अचानक बीमार होने के बाद दम तोड़ गया। संबंधित थानों की पुलिस छानबीन में जुट गई हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बारिश में टूटे पेड़ से टकराई ईको, एक की मौत, 11 घायल

जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ौली के निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ करीब एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। परिवार के सदस्यों ने उनकी काफी तलाश की। परिचित और रिश्तेदारों से संपर्क साधा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। करीब सात दिन बाद लापता हनीफ का शव एक खेत में पड़ा मिला। खेत की तरफ पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा तो शोर मच गया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। शिनाख्त कर परिवार वालों को भी बुला लिया।

वहीं, परिजन ने शरीर पर चोट के निशान देख अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी रही। उधर, शव मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उधर, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम सुकटिया जसकरनपुर के रहने वाले नाथूलाल पीआरडी जवान थे। वह नगर की सहकारी बैंक में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करते थे।

सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे घर से बैंक लाने के लिए निकले। दोपहर में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बैंक परिसर में ही गिर गए। जिससे स्टाफ में खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।  कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस सीएचसी गई थी। मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गरीबों पर आफत बनकर टूट रहा बारिश का कहर, श्रमिक परिवारों के कच्चे मकान ढहे