पीलीभीत: अवकाश के दिन भी खुले रहें पोस्टआफिस, रक्षाबंधन पर राखियां पहुंचाने के लिए हो रहा है काम

पीलीभीत: अवकाश के दिन भी खुले रहें पोस्टआफिस, रक्षाबंधन पर राखियां पहुंचाने के लिए हो रहा है काम

पीलीभीत, अमृत विचार। समय से राखियों को पहुंचाने के लिए प्रधान डाकघर मोहर्रम का अवकाश होने के बाद भी खोला गया। रोजाना की भांति ही यहां पर काम होता रहा। यही नहीं आने वाली डाक की छंटनी के साथ उनका वितरण भी कराया गया। मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अवकाश था। इधर, रक्षाबंधन भी पास …

पीलीभीत, अमृत विचार। समय से राखियों को पहुंचाने के लिए प्रधान डाकघर मोहर्रम का अवकाश होने के बाद भी खोला गया। रोजाना की भांति ही यहां पर काम होता रहा। यही नहीं आने वाली डाक की छंटनी के साथ उनका वितरण भी कराया गया।
मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अवकाश था। इधर, रक्षाबंधन भी पास में आ रहा था और इस माह काफी छुट्टी होने के कारण समय से राखियों को पहुंचाने के लिए इस बार अवकाश के दिनों में भी डाकघर खोलने का निर्णय लिया गया था।

इसके तहत मंगलवार को रोज की तरह ही सुबह प्रधान डाक घर खोला गया। स्टॉफ ने पूरे समय बैठकर अपना काम किया। आने वाली डाक को छांटने के बाद उसका वितरण कराया गया। यही नहीं राखियों को रजिस्ट्री भी गई। डाक अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि रोज की तरह ही काम किया गया और रजिस्ट्री की गई। रक्षाबंधन को लेकर ऐसा किया जा रहा है। इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेपीलीभीत : झोलाछाप के इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम