पीलीभीत : झोलाछाप के इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत : झोलाछाप के इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार। झोलाछाप द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से एक ग्रामीण की कुछ देर बाद मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। वहीं, मृतक की पत्नी ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना …

पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार। झोलाछाप द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से एक ग्रामीण की कुछ देर बाद मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। वहीं, मृतक की पत्नी ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बकैनिया निवासी मृतक की पत्नी विनीता देवी ने बताया कि उसके पति रिंकू (26) पुत्र प्रहलाद रविवार को सुबह नौ बजे सीने में दर्द उठा था। दर्द अधिक होने की वजह से पास के गांव से एक झोलाछाप को बुलाने के लिए परिवार के लोगों को भेजा। झोलाछाप ने खुद न आकर अपने कंपाउंडर को भेज दिया। जिसके द्वारा इंजेक्शन लगाते ही पति की तबीयत बिगड़ गई। जिससे पांच मिनट के बाद ही पति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत से विनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि परिवार द्वारा झोलाछाप पर आरोप लगाया जा रहा है। अभी कोई भी स्थिति क्लियर नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिवार की तरफ से तहरीर देने पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भाई ने की बहन की हत्या, जमीन पर पड़ा मिला शव