पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा पाई

पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा पाई

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुचर्चित हरीश गंगवार हत्याकांड में फजीहत के बाद कार्रवाई को गति देने के पुलिस अधिकारियों ने दावे तो बहुत किए, लेकिन अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जा सका है। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर निकलने के बाद भी अब तक पुलिस को एक साक्ष्य नहीं मिल सका है। वहीं, लापरवाही …

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुचर्चित हरीश गंगवार हत्याकांड में फजीहत के बाद कार्रवाई को गति देने के पुलिस अधिकारियों ने दावे तो बहुत किए, लेकिन अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जा सका है। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर निकलने के बाद भी अब तक पुलिस को एक साक्ष्य नहीं मिल सका है। वहीं, लापरवाही को लेकर एसपी के आदेश पर दी गई जांच भी अपर पुलिस अधीक्षक पूरी नहीं कर सके हैं। जिससे मामला एक अबूझ पहेली बनकर रह गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, सोनाक्षी अस्पताल सील

बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी हरीश गंगवार छह सितंबर को लापता हुए थे। कई दिन लापता रहने के बाद उनका शव बरेली के थाना भुता क्षेत्र के ग्राम अठकोना में नहर से बरामद हुआ। सुनगढ़ी थाने में पहले गुशमुदगी दर्ज की गई और शव मिलने के बाद हत्या में इसे तरमीम कर दिया गया था। परिवार ने सुनगढ़ी पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया। जिसके बाद सुनगढ़ी पुलिस पर लगे आरोपों की जांच एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी को दे दी गई थी। अब कई दिन का समय बीत चुका है।

विवेचना भी सुनगढ़ी से हटाकर बीसलपुर पुलिस को दी जा चुकी है। मगर, इसके बावजूद न तो पुलिस हत्यारों का पता लगा सकी है, न ही मातहतों पर लगे लापरवाही के आरोपों की जांच को स्पष्ट किया जा सका है। दूसरी घटनाओं के होने के बाद इस मामले की कार्रवाई कहीं न कहीं ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। हत्याकांड की विवेचना कर रही बीसलपुर पुलिस की मानें तो अभी एक क्लू भी नहीं जुटाया जा सका है।

हरीश हत्याकांड की विवेचना चल रही है। सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल रिकार्ड का अध्ययन किया जा रहा है। अभी तक कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। मामले की पड़ताल जारी है, जल्द खुलासा किया जाएगा।- प्रवीण कुमार, कोतवाल बीसलपुर।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लोहे की रॉड मारकर छात्र की हत्या, 10 माह बाद लिखी गई रिपोर्ट