पीलीभीत: आजादी के अमृत महोत्सव में डूबे तराई के लोग, पुलिस ने निकाली मैराथन, घर-प्रतिष्ठान पर लहराया तिरंगा

पीलीभीत: आजादी के अमृत महोत्सव में डूबे तराई के लोग, पुलिस ने निकाली मैराथन, घर-प्रतिष्ठान पर लहराया तिरंगा

पीलीभीत, अमृत विचार। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस बार अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। एक दिन पहले ही इसका धूमधाम से आगाज कर दिया गया था। जिसके बाद दूसरे दिन भी तराई वाले आजादी के अमृत महोत्सव में डूबे दिखाई दिए। पुलिस की ओर से मैराथन निकाली गई। घर-प्रतिष्ठान …

पीलीभीत, अमृत विचार। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस बार अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। एक दिन पहले ही इसका धूमधाम से आगाज कर दिया गया था। जिसके बाद दूसरे दिन भी तराई वाले आजादी के अमृत महोत्सव में डूबे दिखाई दिए। पुलिस की ओर से मैराथन निकाली गई। घर-प्रतिष्ठान पर तिरंगा शान से लहराया गया। वहीं, सांस्कृतिक काय्रक्रमों के जरिए भी देशभक्ति का संदेश दिया जाता रहा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे एसपी दिनेश कुमार पी, एएसपी डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह, सुनगढ़ी इंस्पेक्टर बलवीर सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी शामिल हुए। गांधी स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान तिरंगे का महत्व भी बताया गया। इसके अलावा ज़िलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कलाकार बंटी सिहं राना की टीम द्वारा लोक गायन, नृत्य, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, होली गायन, उड़ जा रे, बार्डर नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों पेश की गई। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए। इसका खासा लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में पंद्रह कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य विकास धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एआर कोआपरेटिव वीर विक्रम सिंह, डीएसटीओ नरेन्द्र यादव,ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार आदि कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। अंत में नोडल अधिकारी डीपीओ अरविंद कुमार ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगे, हवालात दिखी तो जालसाज ने स्वीकारी रकम, मांगा समय

 

ताजा समाचार

अयोध्या: पांच दिनों से 38 और 40 डिग्री के बीच है तापमान, आग बरसा रहा सूरज
Farrukhabad: भावरे पड़ते समय जनातियों और बारातियों में जमकर मारपीट...पथराव, पुलिस ने आठ को हिरासत में लिया
अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से मौत, जानिए पूरा मामला?
Farrukhabad: शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला एआरपी...पांच दिन पहले की घटना, विभाग दबाए रहा मामला
लखनऊ पूर्वी विधानसभा से BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, वित्त मंत्री और महापौर सहित कई नेता रहे साथ 
प्रयागराज: DIOS समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप