पीलीभीत: केंद्र पर पकड़ी गई नकल तो कराई जाएगी एफआईआर

पीलीभीत, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त है। केंद्र पर नकल पकड़ी गई तो वहां तैनात किए गए अफसर-कर्मचारी भी दोषी माने जाएंगे। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर कराई जाएगी। डीएम ने समस्त अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए अलर्ट होकर परीक्षा संपन्न कराने के …
पीलीभीत, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त है। केंद्र पर नकल पकड़ी गई तो वहां तैनात किए गए अफसर-कर्मचारी भी दोषी माने जाएंगे। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर कराई जाएगी। डीएम ने समस्त अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए अलर्ट होकर परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
गांधी प्रेक्षागृह में मंगलवार को हुई बैठक में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई। जिसमें नामित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया। डीएम पुलकित खरे ने कहा कि जनपद के 73 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से आयोजित की जाएंगी। समस्त परीक्षा केंद्र पर नामित अधिकारी समय से पहुंचे। अपनी निगरानी में सीसीटीवी कैमरे के सामाने पेपर खोलने व परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों को सील करें।
परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे नियमित संचालित रहें। एक दिन पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बुनियादी सुविधाएं व परीक्षा केंद्र के मानकों की जांच कर रिपोर्ट देंगे। कोई कमी मिलती है तो उसे तत्काल सुधारा जाए। परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न हो। अगर कहीं कहीं नकल की शिकायत संज्ञानित होती है तो पूरी टीम का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सचल दल प्रतिदिन भ्रमणशील रहेगा।
डीआईओएस को निर्देश दिए कि केंद्रों पर नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी नियमित परिवर्तित की जाएगी। कॉपियों के बंडल मुख्यालय तक लाने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी कर्मचारी के पास मोबाइल नहीं रहेगा। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपना आईकार्ड जरूर लाएं। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रामसिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार, सीओ सिटी सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: गौशाला की ऑडिट रिपोर्ट में मिला झोल, भेजी रिपोर्ट