पीलीभीत: नौकरी दिलाने के नाम पर की चार लाख रुपये की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: नौकरी दिलाने के नाम पर की चार लाख रुपये की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। आयुर्वेदिक कालेज में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये ठग लिए गए। कई दिन तक टालमटोल के बाद आरोपियों ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इसकी जानकारी नौकरी के बारे में जानकारी करने गए तब हो सकी। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर मिलने पर …

पीलीभीत, अमृत विचार। आयुर्वेदिक कालेज में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये ठग लिए गए। कई दिन तक टालमटोल के बाद आरोपियों ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इसकी जानकारी नौकरी के बारे में जानकारी करने गए तब हो सकी। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

गजरौला थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र दुलीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार है। नौकरी की तलाश के लिए कई जगह जा चुका है। जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी रमेश चंद्र, जगदीश प्रसाद से उसकी मुलाकात हुई। इन दोनों ने आयुर्वेदिक कालेज में चपरासी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वह न्यूरिया क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी कांताप्रसाद से भी मिले थे। प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये खर्च बताया।

आरोपियों की बात पर विश्वास कर पीड़ित व कांता प्रसाद ने दो-दो यानि चार लाख रुपये ले दिए। रुपये पांच मई 2018 को सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम गुटैया में एक ग्रामीण के घर पर दिए गए। कुछ दिन बाद आरोपियों ने दोनों को एक-एक फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और कहा कि उनकी नौकरी लगवा दी गई है। जब वह कालेज गए तो जानकारी हुई कि दिए गए नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। इसके बाद वह रुपये वापस मांगने लगे। पहले तो आरोपियों ने टालमटोल की और फिर रुपये लौटाने से ही इनकार कर दिया। बीती 10 अगस्त को रुपये वापस देने का आश्वासन दे दिया। इस पर वह रुपये लेने गए तो गाली गलौज कर अभद्रता की गई। सुनगढ़ी पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शिक्षा के मंदिर में भी महफूज नहीं बेटियां, छात्र कर रहा अश्लील कमेंट, शिक्षिका भी दे रहीं साथ!

 

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा