पीलीभीत: सख्ती के बाद भी नहीं रुक सकी लोडर पर सवारियों की आवाजाही

पीलीभीत: सख्ती के बाद भी नहीं रुक सकी लोडर पर सवारियों की आवाजाही

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन के आदेश के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद भी माल वाहक वाहनों से सवारियों को ढोने का क्रम थम नहीं रहा है। इससे जिले में आए दिन हादसे भी हो रहे है। दो दिन पहले हुए हादसे के बाद एक बार जब फिर से प्रशासन जागा तो बुधवार को परिवहन …

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन के आदेश के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद भी माल वाहक वाहनों से सवारियों को ढोने का क्रम थम नहीं रहा है। इससे जिले में आए दिन हादसे भी हो रहे है। दो दिन पहले हुए हादसे के बाद एक बार जब फिर से प्रशासन जागा तो बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इसमें हरियाणा से माल वाहन से सवारियों को लेकर पलिया जा रहे एक लोडर को सीज किया गया। इसके अलावा ओवरलोड में भी दो वाहनों को सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दूसरे का प्लॉट दिखाकर दंपति ने ठगे 3.20 लाख रुपये, फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

अभी हाल में ही गैर जिला में लोडर वाहन पर सवारियों को ले जा रहा वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद शासन ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। यहां तक कि ट्रैक्टर ट्राली पर भी लोगों को बैठाने पर रोक लगा दी गई थी। तीन दिन अभियान चलने के बाद मामला ठंडा पड गया था। दो दिन पहले ईको से हादसे के बाद बुधवार को फिर से परिवहन विभााग सक्रिय हुआ है। बुधवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें तीन ऐसे वाहन जोकि माल वाहन के रूप में पंजीकृत हैं किंतु सवारियों का परिवहन कर रहे थे पकड़े गए। इनमें से एक वाहन हिसार हरियाणा से सवारियां लेकर पलिया कला जा रहा था।

उक्त वाहन को सीज करते हुए वाहन की सवारियों को सुरक्षित सवारी गाड़ी पर बैठाकर उनके गंतव्य को भेजा गया। इसी अभियोग में दो अन्य वाहनों को भी सीज किया गया। चेकिंग में दो वाहन ओवरलोड पाए गए उनको सीज करते हुए पूरनपुर तथा एक वाहन को गजरौला थाने में खड़ा करा दिया गया। अभियान के दौरान 16 वाहनों का हेलमेट सीट बेल्ट तथा अपूर्ण पत्रों में चालान भी किया गया। एआरटीओ द्वारा लोडर, छोटा हाथी, पिकअप, इत्यादि के चालकों को चेतावनी दी गई कि वह अपने वाहनों में किसी प्रकार की सवारी का परिवहन बिल्कुल न करें।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मौजूदा और पूर्व प्रधान समेत 30 पर बलवा की रिपोर्ट, 11 गिरफ्तार

ताजा समाचार

लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई