पीलीभीत: प्रेम-प्रसंग के चलते मौसेरे भाई-बहन ने खाया जहर, हालत गंभीर

पीलीभीत: प्रेम-प्रसंग के चलते मौसेरे भाई-बहन ने खाया जहर, हालत गंभीर

पीलीभीत, अमृत विचार। पांच दिन से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। दोनों एक बाग में बेसुध हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर …

पीलीभीत, अमृत विचार। पांच दिन से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। दोनों एक बाग में बेसुध हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी, सीओ समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल आए और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

बता दें कि न्यूरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय युवक का गजरौला क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों काफी दिनों से एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे और शादी करना चाहते थे। मगर, परिवार की बंदिशें लगी हुई थी। ऐसे में करीब पांच दिन पहले दोनों परिवार से छिपकर चले गए। लड़की पक्ष ने इस मामले की रिपोर्ट गजरौला थाने में दर्ज करा दी। जिसमें लड़की को नाबालिग बताते हुए बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। इसके बाद से दोनों की पुलिस भी तलाश कर रही थी।

परिवार वाले भी अपने स्तर से सुरागरसी कर रहे थे। इसी बीच सोमवार को प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश कर डाली। ललपुरिया मोड़ के पास एक बाग में दोपहर के समय दोनों बेसुध हालत में पड़े मिले। एक बोतल जिसमें सफेद रंग का पदार्थ भरा था, नजदीक में ही पड़ी हुई थी। इसी बीच परिवार को दोनों के वहां होने का पता लगा। कुछ ही देर में परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद वरिष्ठ फिजीशियन डा. रमाकांत सागर ने दोनों का इलाज किया।

इधर, सूचना मिलने पर एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, इंस्पेक्टर गजरौला आशुतोष रघुवंशी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल आ गए। घायलों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी की गई। उसके बाद लड़का-लड़की पक्ष से बातचीत की। बयान लेने की कोशिश की गई, लेकिन प्रेमी युगल बेसुध थे। ऐसे में डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए दोनों को रेफर कर दिया। फिर परिवार वाले दोनों को निजी एंबुलेसं से गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक अस्पताल में ले गए और वहां भर्ती कराया। गजरौला पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बंच केबिल की लाइन जली, कई जगह टूटे तार, मचा हाहाकार