पीलीभीत: कोतवाली क्षेत्र में फिर रुका डीजे वाहन, कांवड़ियों का धरना

पीलीभीत: कोतवाली क्षेत्र में फिर रुका डीजे वाहन, कांवड़ियों का धरना

पीलीभीत, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर एक तरफ शासन और वरिष्ठ अधिकारी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं कोतवाली क्षेत्र में विवाद नहीं थम रहे। अब एक बार फिर कावड़ियों के जत्थे का डीजे लगा वाहन रोक लिया गया। गुस्साये कांवड़िए धरने पर बैठ गए और काफी देर तक नारेबाजी चली। फ़ज़ीहत …

पीलीभीत, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर एक तरफ शासन और वरिष्ठ अधिकारी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं कोतवाली क्षेत्र में विवाद नहीं थम रहे। अब एक बार फिर कावड़ियों के जत्थे का डीजे लगा वाहन रोक लिया गया। गुस्साये कांवड़िए धरने पर बैठ गए और काफी देर तक नारेबाजी चली। फ़ज़ीहत के बाद वाहन जाने की अनुमति दी गयी और मामला शांत कराया गया। फिर तो पुलिस अधिकारी भी छिपाने में लग गए और अनभिज्ञता जताते दिखे। यह भी भूल गए कि धरना देते हुए नारेबाजी के वीडियो वायरल हो चुके है।

शहर के कोतवालीक्षेत्र से कांवड़ियों का एक जत्था सोमवार को बदायूँ के कछला घाट गया था। वह मंगलवार को वापस आया और बाबा गौरीशंकर के दरबार मे जलाभिषेक करने पहुँच रहा था। बताते हैं कि कांवड़िए डीजे लगा वाहन लेकर मंदिर की तरफ बढ़ गए। सत्यनारायण मंदिर के पास पुलिस के बैरियर लगे हुए है। वहाँ पर पुलिस ने डीजे वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर कांवड़ियों ने कहा कि आज सोमवार तो नहीं, मंगलवार है।

ऐसे में उनका वाहन अंदर जाने दिया जाए। मगर पुलिस अपने रुख को बरकरार रखे रही। फिर कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांवड़िए धरने पर बैठ गए और जाम लगाकर नारेबाजी की। बोल कांवड़िया बोल बम के जयकारे लगाए गए। इसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँची। उन्होंने बात की मगर कांवड़िए अपनी मांग पर अडिग रहे। फ़ज़ीहत के बाद पुलिस बैकफुट पर आई, फिर वाहन को जाने की अनुमति दे दी गयी और और जलाभिषेक किया गया। अफसर पूरे मामले को दबाने में जुट गए।

मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं; सीओ
सीओ सिटी सुनील दत्त का कहना था कि वह तो मंदिर में ही ड्यूटी पर है। इस तरह के किसी भी हंगामे की मुझे जानकारी नहीं है। मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत का एक स्कूल ऐसा भी जहां ट्रेन की बोगी मे पढ़ते हैं बच्चे