पीलीभीत: डेढ़ साल की बच्ची की मौत, पिता पर हत्या का आरोप
बरखेड़ा, अमृत विचार। पिता के पास रह रही डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने बुखार आने के बाद मौत की बात कही, जबकि मायके से आई पत्नी ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस बच्ची के …
बरखेड़ा, अमृत विचार। पिता के पास रह रही डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने बुखार आने के बाद मौत की बात कही, जबकि मायके से आई पत्नी ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के रंबोझा गांव निवासी पूजा की शादी गाजीपुर कुंडा निवासी लाल बहादुर से हुई थी। इसके डेढ़ साल की बेटी गुड़िया थी। करीब एक माह पूर्व दंपति में विवाद हो गया और पूजा अपने मायके जाकर रहने लगी। डेढ़ साल की बेटी पति यानि पिता के पास थी। शुक्रवार सुबह मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पति लाल बहादुर का कहना है कि बच्ची को बुखार की शिकायत की हुई थी। जिसे लेकर दवा लेकर आए थे। गांव के डॉक्टर की दवा का जब असर न दिखा तो बरखेड़ा दिखाने ला रहे थे। इसी बीच रास्ते में मौत हो गई। उधर, घटना के बाद मायके से पत्नी पूजा भी आ धमकी। उसने बेटी की हत्या करने का आरोप पति व अन्य ससुरालियों पर लगा दिया। इसकी तहरीर भी पुलिस को दे दी। जिसमें ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने, बच्ची को छीनकर पहने हुए कपड़ों में बेघर करने के आरोप लगाए।
इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि जब बच्ची की मौत का पता लगने पर वह ससुराल पहुंची तो भी उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और धमकियां दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एसओ बरखेड़ा उदयवीर सिंह का कहना है कि एक की बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईवे पर रोडवेज-सिलेंडर लदे ट्रक की भिड़ंत, हड़कंप