पीलीभीत: रक्तदानियों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिन, 50 लोगों ने करवाया पंजीकरण

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल की ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पीसीयू सभापति सुरेश गंगवार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, …

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल की ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पीसीयू सभापति सुरेश गंगवार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। रक्तदान के लिए 50 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को इस बार सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। यह स्वैच्छि रक्तदान पखवाड़ा 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा। पहले दिन भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा ने अपना रक्तदान किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा सुधांशु सक्सेना ने भी अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

देर शाम तक पंजीकृत लोगों में 25 लोगों ने अपना रक्तदान कर दिया था। कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डा. आलोक कुमार ने रक्तदानाओं का उत्साहवर्धन किया। जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी रक्तदान करने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के सैनिक हमारी रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार ब्लड डोनर भी हमारे समाज व सैनिकों के लिए रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आपके रक्तदान करने से जरूतमंदों व्यक्तियों के जीवन को बचाया जाता है, इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बफरजोन में मछली का कर रह थे शिकार, दो दबोचे