पीलीभीत: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने में कर दिया पक्षपात

पीलीभीत: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने में कर दिया पक्षपात

पीलीभीत, अमृत विचार। धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाने और कई जगह ध्वनि कम कराने को लेकर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठ गए हैं। कुछ धर्मस्थलों से प्रतिदिन सुबह तेज ध्वनि में आवाज आने को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ …

पीलीभीत, अमृत विचार। धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाने और कई जगह ध्वनि कम कराने को लेकर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठ गए हैं। कुछ धर्मस्थलों से प्रतिदिन सुबह तेज ध्वनि में आवाज आने को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ नाराजगी जताई। बल्कि प्रशासन की इस कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण करार दिया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गांधी स्टेडियम रोड पर सोमवार सुबह जमा हुए। पहले बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। इसके बाद धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध तरीके से लगे लाउडस्पीकरों के मामले में कार्रवाई कराने के लिए रणनीति बनाई। इसी क्रम में एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अगुवाई में दिया गया।

जिसमें बताया कि प्रदेश सरकार ने हर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित किया था कि धार्मिक स्थलों से अवैध तरीके से लगे लाउड स्पीकर हटवाएं जाएं। जो अनुमति पर लगे हैं, उनकी ध्वनि नियंत्रित कराई जाए। इसके बाद प्रशासन की ओर से काम भी किया गया। मगर, जनपद में कुछ दिनों से सुबह के समय कई धार्मिक स्थलों से ब्रहम मूहर्त में तेज आवाज आ रही है, जोकि प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई के दावों की पोल खोल रहे हैं।

यह आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस कार्रवाई में पक्षपात का रवैया अपनाया है। एक तरफ जहां मंदिरों से लाउड स्पीकर हटवा दिए गए। वहीं आरोप है कि प्रशासन मुस्लिम धर्मस्थलों पर लाउड स्पीकर बजवाने का काम कर रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री नंद किशोर कश्यप, पुनीत जायसवाल, बॉबी चौधरी, ऋषि आदि थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कोविड में लगे 56 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का आदेश