Payal Rohatgi और Sangram Singh की Wedding Date हुई OUT, शादी को लेकर कई Details आईं सामने

मुंबई। पायल रोहतगी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो संग्राम सिंह को लंबे समय से डेट कर रही हैं। अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट की माने तो संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी 21 जुलाई को होगी। दोनों की शादी सिंपल रखी गई है। …
मुंबई। पायल रोहतगी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो संग्राम सिंह को लंबे समय से डेट कर रही हैं। अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट की माने तो संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी 21 जुलाई को होगी। दोनों की शादी सिंपल रखी गई है।
इस कपल ने अपना प्री-वेडिंग शूट कर लिया है और शादी के लिए खरीदारी जल्द ही शुरू हो जाएगी। संग्राम और पायल के वेडिंग आउटफिट्स को दिल्ली स्थित ब्रांड स्टडी बाय जनक द्वारा स्टाइल किया जाएगा, जिन्होंने उनके प्री-वेडिंग आउटफिट को भी स्टाइल किया था।
संग्राम ने कहा कि यह एक साधारण शादी होगी। एक मंदिर में होगी और हम आर्य समाज के अनुसार सभी अनुष्ठानों का पालन करेंगे। शादी की ज्यादातर रस्में गुजरात या हरियाणा में होगी। शादी की तारीख मेरा जन्मदिन है। हम शादी से पहले होने वाले सभी फंक्शन जैसे हल्दी और मेहंदी को इंज्वॉय करेंगे। हम अभी तारीख फाइनल कर चुके हैं।
पढ़ें- Cannes 2022 Day 3: Red Gown में Deepika Padukone ने दिए किलर लुक, क्लासी पोज में Photos वायरल