मेट्रोजिल दवा खाने वाले मरीज न करें शराब का सेवन, खराब हो सकता है स्वास्थ्य

मेट्रोजिल दवा खाने वाले मरीज न करें शराब का सेवन, खराब हो सकता है स्वास्थ्य

लखनऊ। मेट्रोजिल दवा एक एंटीबायोटिक है, इस दवा का उपयोग करते समय शराब का सेवन उचित नहीं है। विशेषज्ञों की माने तो मैट्रोजिल लेते समय शराब का सेवन बेहतर नहीं होता और इससे शरीर को भारी नुकसान हो सकता है। एंटीबायोटिक दवा मेट्रोजिल को लेते वक्त विशेषज्ञ शराब से बचने की चेतावनी देते हैं, इस …

लखनऊ। मेट्रोजिल दवा एक एंटीबायोटिक है, इस दवा का उपयोग करते समय शराब का सेवन उचित नहीं है। विशेषज्ञों की माने तो मैट्रोजिल लेते समय शराब का सेवन बेहतर नहीं होता और इससे शरीर को भारी नुकसान हो सकता है। एंटीबायोटिक दवा मेट्रोजिल को लेते वक्त विशेषज्ञ शराब से बचने की चेतावनी देते हैं, इस दवा का प्रयोग करते समय शराब पीने से सिर दर्द, चक्कर, उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है। दवा लेते समय शराब पीने से शरीर में जहर भी फैल सकता है।

दरअसल, मैट्रोजिल दवा का प्रयोग ओरल, दांतों तथा मसूड़ों के इन्फेक्शन के इलाज के लिए होता है। यह दवा आसानी से लोगों को मिल भी जाती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बहुत से लोग बिना चिकित्सक की सलाह पर भी दवा का प्रयोग करते हैं, जिससे समस्या और भी भयावह हो सकती है।

उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव बताते हैं कि मेट्रोजिल व अल्कोहल का सेवन यदि एक साथ होता है तो उसका कैमिकल रिएक्शन हो सकता है। जो शरीर के लिए काफी घातक हो सकता है, इसमें रक्तचाप एकदम डाउन हो सकता है। ऐसे में बिना विशेषज्ञ की सलाह पर दवाओं को नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दवायें यदि जिंदगी को बना सकती हैं तो बिगाड़ भी सकती हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई में बोले नितिन अग्रवाल- स्वास्थ्य और शिक्षा पर अधिक जोर दे रही है सरकार