अमिताभ बच्चन को लेकर परिणीति ने कही ये बड़ी बात, फिल्म उंचाई में साथ किया है काम
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई में एक साथ काम किया है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज भी होने वाली है। वहीं परिणीति चोपड़ा पहली बार कि बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के साथ की हैं। जिसे लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की है। …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अमिताभ बच्चन ने निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म उंचाई में एक साथ काम किया है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज भी होने वाली है। वहीं परिणीति चोपड़ा पहली बार कि बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के साथ की हैं। जिसे लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की है।
ये भी पढ़ें:-उफ्फ! बेला हदीद को किया कॉपी लेकिन टॉप पहनना भूलीं उर्फी, फिर ट्रोलर्स ने लपेट लिया
परिणीति ने बताया सौभाग्यशाली
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना परिणीति चोपड़ा खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। चोपड़ा ने कहा कि अगर उन्हें बिग बी के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता तो उनका बॉलीवुड का सफर अधूरा रह जाता। वह आगे कहती हैं कि आश्चर्यजनक है कि इस साल मुझे बच्चन जी के साथ काम करने का मौका मिला। वह इस उम्र में भी इतना एक्टिव रहते हैं कि ऐसा लगता है उनके करियर की यह शुरूआत है।
मिस्टर बच्चन का जुनून अतुलनीय
परिणीति यही नहीं रूकतीं वह आगे कहती हैं कि सिनेमा के प्रति बिग बी का समर्पण, ड्राइव और जुनून अतुलनीय है। उनके साथ काम करना उनके बकेट लिस्ट का हिस्सा था। चोपड़ा ने इसके लिए फिल्म उंचाई और सूरज बड़जात्या को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह मिस्टर बच्चन जी के साथ काम न करतीं तो उनका सिनेमा का यात्रा अधूरी रह जाती।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss16 काे बंद करने के लिए शर्लिन ने ब्रॉडकास्ट मंत्री को लिखा पत्र, मुसीबत में साजिद