गाजा पट्टी में दो महीने की शांति के बाद फिलिस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल पर दागा रॉकेट

गाजा पट्टी में दो महीने की शांति के बाद फिलिस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल पर दागा रॉकेट

यरूशलम। फिलिस्तीनी लड़ाकों ने गाजा-इज़राइल सीमा पर दो महीने की शांति के बाद शनिवार तड़के दक्षिणी इजराइल में एक रॉकेट दागा। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल को बीच में ही रोक लिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रणालियों ने अशकेलोन में चेतावनी सायरन को सक्रिय कर दिया और इस दौरान …

यरूशलम। फिलिस्तीनी लड़ाकों ने गाजा-इज़राइल सीमा पर दो महीने की शांति के बाद शनिवार तड़के दक्षिणी इजराइल में एक रॉकेट दागा। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल को बीच में ही रोक लिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रणालियों ने अशकेलोन में चेतावनी सायरन को सक्रिय कर दिया और इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

रॉकेट दागे जाने के कुछ ही घंटों बाद इजराइली विमान ने गाजा पर शासन करने वाले हमास समूह के चार सैन्य स्थलों पर हवाई हमले किए। सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में मध्य और उत्तरी गाजा पट्टी तथा पूर्वी गाजा शहर में लक्षित शिविरों से धुआं व आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।

फिलहाल किसी फलस्तीनी समूह ने रॉकेट दागने की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इजराइली सेना ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले, शुक्रवार को इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में एक हमला किया था, जिसमें तीन फलस्तीनी मारे गए थे और आठ अन्य घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि संभवत: इसी हमले के जवाब में गाजा से रॉकेट दागा गया था।

ये भी पढ़ें : अफगानिस्‍तान : काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की आतंकी संगठन आईएसकेपी ने ली जिम्मेदारी, कहा- पैगंबर पर नुपूर शर्मा के बयान का लिया बदला