कश्मीर में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- PoK में लोगों पर अत्याचार के लिए पाकिस्तान को अंजाम भुगतना पड़ेगा

श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान उसके कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे। ये भी पढ़ें- अमित शाह ने 6,629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करने …
श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान उसके कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने 6,629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करने का संकेत देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पीओके के हिस्से ‘‘गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंचने के बाद’’ ही हासिल किया जाएगा।
Speaking on the occasion of ‘Shaurya Diwas’ in Srinagar
https://t.co/TPNryPblLv— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 27, 2022
उन्होंने ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास की अपनी यात्रा अभी शुरू की है। जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंच जाएंगे तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।’ भारतीय वायु सेना के आज ही के दिन 1947 में श्रीनगर पहुंचने की घटना की याद में ‘शौर्य दिवस’ का आयोजन किया गया है।
पाकिस्तान द्वारा पीओके में लोगों पर किए गए ‘अत्याचारों’ का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश को ‘इसके नतीजे भुगतने’ पड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। आतंकवादियों का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है।’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र के फैसले से जम्मू कश्मीर में लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया।’
रक्षा मंत्री ने कहा आज भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह हमारे वीर योद्धाओं के बलिदान की नींव पर ही टिकी है। भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष, उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है।
ये भी पढ़ें- Infantry Day 2022: भारतीय सेना के श्रीनगर पहुंचने की ऐतिहासिक घटना के 75 साल, बदल दी थी 1947-48 के युद्ध की तस्वीर