उफ्फ! बेला हदीद को किया कॉपी लेकिन टॉप पहनना भूलीं उर्फी, फिर ट्रोलर्स ने लपेट लिया

उफ्फ! बेला हदीद को किया कॉपी लेकिन टॉप पहनना भूलीं उर्फी, फिर ट्रोलर्स ने लपेट लिया

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेसेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन आउट फिट्स को लेकर नए-नए एक्सीपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी ने हाल ही में फेफड़े के डिजाइन जैसा स्टील ब्लू कलर का कुछ उपर गले से लटकाई दिखीं। ये ड्रेस किसको कितना समझ आया पता नहीं लेकिन …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेसेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन आउट फिट्स को लेकर नए-नए एक्सीपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी ने हाल ही में फेफड़े के डिजाइन जैसा स्टील ब्लू कलर का कुछ उपर गले से लटकाई दिखीं। ये ड्रेस किसको कितना समझ आया पता नहीं लेकिन उर्फी के इस लुक के लिए उन पर कॉपी कैट का आरोप जरूर लग गया। हालांकि उर्फी ने इस पर क्लैरिफिकेशन भी दी।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss16 काे बंद करने के लिए शर्लिन ने ब्रॉडकास्ट मंत्री को लिखा पत्र, मुसीबत में साजिद

चोरी की डिजाइन
उर्फी भले ही अजीबो-गरीबो आउटफिट्स के एक्सीपेरीमेंट करती हों लेकिन उनका लेटेस्ट आउटफिट एक हॉलीवुड मॉडल की कॉपी लग रहा है। हॉलीवुड की सुपर मॉडल बेला हदीद के ड्रेस का कॉपी लगा। उर्फी के पूरे की लुक का जिक्र करें तो वह फेफड़ों के डिजाइन का स्टील ब्लू कलर का बैकलेस टॉप पहना है। उर्फी ने ये टॉप बैगी पैंट्स के साथ टीमएप किए हैं। पोनी टेल के साथ वह खूबसूरत तो लग रही हैं लेकिन एक्सपेरीमेंट के नाम पर कापी देख फैंस के जरूर होश उड़ गए।

उर्फी ने कहा
उर्फी ने इस बात पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि ये एक स्टील वायर से बनी टॉप है। आप लोग जो समझ रहें हैं वह नहीं है। बेला हदीद ने कान्स में पहना था। वह ऐसा ही एक फ्लोरल था। उन्होंने एक ज्वेलरी पहनी थी फूलों के डिजाइन की।

 ये भी पढ़ें:-‘केडी- द डेविल’ का टीजर रिलीज, फिल्म में एक्टर ध्रुव सरजा की है मुख्य भूमिका