धनतेरस के मौके पर लखनऊ के बाजार हुए गुलजार, कहीं लग रही भीड़, तो कहीं ग्राहक का हो रहा इंतजार

धनतेरस के मौके पर लखनऊ के बाजार हुए गुलजार, कहीं लग रही भीड़, तो कहीं ग्राहक का हो रहा इंतजार

लखनऊ। तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला। दीपावली के मौके पर धनतेरस का भी अपना एक खास महत्त्व होता है। आज धनतेरस के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में बाजार पूरी तरह से गुलजार है। बाजारों में कहीं भीड़ तो कहीं ग्राहकों का इंतजार हो रहा है, दुकानों …

लखनऊ। तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला। दीपावली के मौके पर धनतेरस का भी अपना एक खास महत्त्व होता है। आज धनतेरस के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में बाजार पूरी तरह से गुलजार है। बाजारों में कहीं भीड़ तो कहीं ग्राहकों का इंतजार हो रहा है, दुकानों पर आज सुबह से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

अमृत विचार ने बाजारों की स्थिति का जायजा लिया। बर्तनों की दुकानों, दीपावली से जुड़ी सामग्री की दुकानों समेत कार बाजार वेज चाइनीस इलेक्ट्रॉनिक झालर की दुकानों की स्थिति देखी। बाजार में गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और मिट्टी के दीपक के साथ रंग बिरंगी चाइनीज झालरों की भी दुकानों पर भीड़ है।

मूर्ति के दाम बढे, बाजार मे चायनीज मूर्ति भी मौजूद
पिछले साल की अपेक्षा इस बार गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के दाम बढे है। बाजार मे चाइनीज गणेश लक्ष्मी भी उपलब्ध है। दुकानदार आशीष मिश्रा ने बताया इस बार गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

बाजार मे बर्तन के दाम भी बढ़े हैं
धनतेरस के मौके पर बर्तनों की भी खरीदारी का एक अपना अलग महत्व होता है, इस बार स्टील बर्तन से लेकर कॉपर के बर्तनों की कीमत मे उछाल दिखा हैं। लखनऊ के मशहूर द्विवेदी किचन सेंटर के मालिक रवि द्विवेदी ने बताया की इस बार 15 से 18 प्रतिशत स्टील के बर्तन, वहीं 12 से 16% कॉपर के बर्तन की कीमत मे बढ़ोतरी हुई है।

धनतेरस के मौके पर पुरानी कार बाजार के मालिकों को भी उम्मीद
दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में भी पुरानी कार बाजारों की रौनक बढ़ी है, कोरोना की डबल मार के बाद, इस बार कार बाजार के मालिकों को उम्मीद है कि इस बार कि धनतेरस के मौके पर उनका अच्छा बिजनेस होगा, लखनऊ की पुरानी कार बाजार के मालिक यश श्रीवास्तव ने बताया, धनतेरस के मौके पर बहुत सारे ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो पुरानी कार खरीदते हैं। क्योंकि आज सुबह से दो चार ग्राहक आ रहे हैं कि शाम तक अच्छा बिजनेस होगा।

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भी जुट रही भीड़
आज धनतेरस के मौके पर शहर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स के रूम में भी ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। एक बार बाजार में नए नए मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक्स मॉडल मौजूद है। लखनऊ के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक दीपेश साहू ने बताया, इस बार इलेक्ट्रॉनिक सामान पहले से तकनीकी बदलाव के साथ बाजार में उपलब्ध है, लेकिन इनकी भी कीमतों में काफी हद तक उछाल है, लेकिन उम्मीद है कि शाम तक व्यापार अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: हादसे में घायल व्यक्ति की बरेली में मौत, चालक पर रिपोर्ट दर्ज
Farrukhabad News: ट्रेन से कटकर प्रशिक्षु शिक्षक की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार
Agra News: पति ने नहीं दिलाया पांच रुपये वाला कुरकुरे तो पत्नी नाराज होकर चली गई मायके, मामला पहुंचा पुलिस के पास
Loksabha Elections 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, शाह-राजनाथ और नायडू समेत ये दिग्गज रहे मौजूद 
Farrukhabad: गंगा में डूबने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने
Unnao: चोरों ने महिला को तमंचा दिखाकर घर से पार किए लाखों के जेवरात, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर