Unnao: चोरों ने महिला को तमंचा दिखाकर घर से पार किए लाखों के जेवरात, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

Unnao: चोरों ने महिला को तमंचा दिखाकर घर से पार किए लाखों के जेवरात, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

उन्नाव, अमृत विचार। सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव नंदौहा में बीती रात चोरों ने धावा बोला। वहीं अर्जुनामऊ गांव में असलहा के दम पर लूटपाट की। जब गृहस्वामी ने चोरों का पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने उस पर फायर कर दी। गृहस्वामी ने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों ने सोहरामऊ थाने में तहरीर दी है।

बता दें कि सोहरामऊ थानाक्षेत्र के अर्जुनामऊ गांव निवासी अनिल पुत्र शिवचरण सिंह ने बताया कि घर में बीती रात छत के रास्ते पांच चोर दाखिल हो गए। उसकी पत्नी आंगन में लेटी थी। जिससे उन लोगों ने तमंचे के बल पर घर में रखा लाखों रुपए जेवर लूट लिया। जिसमें झुमकी, बाला, मंगलसूत्र, हाफपेटी, मांगबेदी आदि शामिल थे। घटना को अंजाम देकर लुटेरे निकल रहे थे तभी गृहस्वामी अनिल जाग गया उनका पीछा दिया। 

इस पर लुटेरों ने उस पर फायर कर दिया। जिससे उसने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने सुबह सोहरामऊ थाना पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, दूसरी घटना गांव नंदौहा निवासी सर्वेश के घर में हुई। सर्वेश ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर करीब तीन तोला सोने के जेवर व एक किलो चांदी के जेवर पार कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी; आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो...परिजनों से मांगी माफी

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक