Farrukhabad: गंगा में डूबने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने
बीती 10 मई को इसी स्थान पर डूबने से हुई थी दो मौतें, फिर भी नहीं कराई गई बैरिकेडिंग
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पांचाल घाट पर गंगा में नहाते समय छात्र की डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडियाना निवासी नीरज दीक्षित का पुत्र सत्यम दीक्षित (17) इंटर मीडियट का छात्र था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकल गया। 10 बजे फोन पर पता चला कि वह गंगा में डूब गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में करीब एक घंटे बाद शव बरामद हो सका। शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई। छात्र सत्यम के मामा अभय ने बताया कि वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। कुछ दोस्तों संग घर घूमने की बात कहकर निकला था। 2 बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।
जिस स्थान पर कक्षा 12 का छात्र सत्यम दीक्षित की डूबने से मौत हुई है, उसी स्थान पर 10 मई 2024 को राज्य उत्तराखंड जिला उत्तरकाशी थाना गौरी क्षेत्र के गांव छिता़ड़ी निवासी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे संदीप राणा (26 )और चमौली निवासी उसके दोस्त दिव्यांश( 24) की डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन उस स्थान पर बेरिकेडिंग नहीं कराई। प्रशासन की लापरवाही आज फिर छात्र की जान चली गई।