जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने तक उमर चुनाव नहीं लड़ेंगे: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने तक उमर चुनाव नहीं लड़ेंगे: फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब्दुल्ला ने बुधवार को कश्मीर घाटी के 47 खंडों में अपने पार्टी नेताओं को निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब्दुल्ला ने बुधवार को कश्मीर घाटी के 47 खंडों में अपने पार्टी नेताओं को निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। इसे अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब्दुल्ला ने बडगाम में पत्रकारों से कहा कि उमर अब्दुल्ला पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पूर्ण राज्य का दर्जा पुनः प्राप्त होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन के लिए 22 करोड़ रूपए स्वीकृत- CM गहलोत

इस सवाल पर कि क्या प्रभारियों की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि एनसी चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी, अब्दुल्ला ने कहा कि यह घोषणा पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए की गई है और वर्तमान में गठबंधन की चर्चा करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे लोग सक्रिय रहें और इसके लिए आवश्यक है कि हम निर्वाचन क्षेत्र में प्रभारियों की घोषणा करें जिससे वे सक्रिय रहें और समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगों से मिलें। चुनाव में अभी पर्याप्त समय है और उचित समय पर गठबंधन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारी बचने नहीं चाहिए, जांच एजेंसियों को रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं: PM मोदी