नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एप्पल टीवी+के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की

लास एंजिलिस। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फिल्म निर्माण कंपनी एक्स्ट्रा करिकुलर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (ओटीटी) एप्पल टीवी+ के सहयोग से पहली फिल्म बनाने की घोषणा की है। मलाला ने पिछले साल ऐप्पल टीवी+ के साथ एक करार किया था। इस करार के तहत फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों का निर्माण किया जाना था। मनोरंजन …

लास एंजिलिस। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फिल्म निर्माण कंपनी एक्स्ट्रा करिकुलर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (ओटीटी) एप्पल टीवी+ के सहयोग से पहली फिल्म बनाने की घोषणा की है। मलाला ने पिछले साल ऐप्पल टीवी+ के साथ एक करार किया था।

इस करार के तहत फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों का निर्माण किया जाना था। मनोरंजन जगत की खबरें प्रदान करने वाली वेबसाइट ‘वैराइटी’ के मुताबिक इस समझौते के तहत ड्रामा, कॉमेडी, वृत्तचित्र, एनीमेशन और बच्चों की सीरीज का निर्माण किया जाएगा।

पाकिस्तानी मूल की अधिकार कार्यकर्ता मलाला ऑस्कर पुरस्कार विजेता एडम मैके की फिल्म निर्माण कंपनी के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करेंगी। इस फिल्म का नाम डिसओरिएंटेशन होगा। यह फिल्म एलेन हसिएह चोऊ की इसी नाम से प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:-Kim Kardashian Video Viral: टाइट ड्रेस बनी मुसीबत, सीढ़ियों पर चलने में एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

ताजा समाचार