न्यूजीलैंड ने पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

किंगस्टन। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों का टी 20 सिरीज खेला जा रहा है।  कप्तान केन विलियमसन के 47 रन और जिम्मी नीशाम के 15 गेंद में 33 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया। नीशाम ने आखिरी तीन गेंद में …

किंगस्टन। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों का टी 20 सिरीज खेला जा रहा है।  कप्तान केन विलियमसन के 47 रन और जिम्मी नीशाम के 15 गेंद में 33 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया। नीशाम ने आखिरी तीन गेंद में तीन चौके लगाये और आखिरी ओवर में 23 रन बनाये ।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 185 रन जोड़े । बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया । मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कोंवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत देकर पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े । दोनेां को ओडियन स्मिथ ने पवेलियन भेजा । बारिश 12वें ओवर में आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 95 रन था ।

बारिश के कारण करीब दो घंटे खेल बाधित रहा । उसके बाद न्यूजीलैंड ने अगली 18 गेंद में 33 रन बनाये । वेस्टइंडीज के लिये सर्वाधिक 42 रन शामारा ब्रूक्स ने बनाये । निकोलस पूरन ने आठ गेंद में 15 और जैसन होल्डर ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली ।

यहां भी पढ़ें:-सोनी और ईसीबी ने अपनी प्रसारण साझेदारी काे 2028 तक बढ़ाया

ताजा समाचार

अल्मोड़ा: धारदार कुल्हाड़ी से की गई थी चार गोवंश की निर्मम हत्या 
देश की महिलाएं आपको जवाब देंगी : कांग्रेस ने कर्नाटक ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा,
Loksabha Election 2024: भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंदर सिंह लवली का नाम भी शामिल
पुंछ आतंकवादी हमला: पुलिस ने जारी किए दो स्केच, पता बताने वाले को मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम
जौनपुर सदर लोकसभा सीट से अब बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने किया नामांकन
बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर तैनात हुई फोर्स, भीषण गर्मी में प्रशासन की ओर से नहीं की गई पानी की व्यवस्था