सोनी और ईसीबी ने अपनी प्रसारण साझेदारी काे 2028 तक बढ़ाया

सोनी और ईसीबी ने अपनी प्रसारण साझेदारी काे 2028 तक बढ़ाया

नई दिल्ली। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने विशिष्ट टेलीविज़न और डिजिटल प्रसारण अधिकारों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अपना समझौता अगले छह साल के लिए वर्ष 2028 तक बढ़ा दिया है। यह समझौता भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, और मालदीव्स में प्रसारण के लिए …

नई दिल्ली। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने विशिष्ट टेलीविज़न और डिजिटल प्रसारण अधिकारों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अपना समझौता अगले छह साल के लिए वर्ष 2028 तक बढ़ा दिया है। यह समझौता भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, और मालदीव्स में प्रसारण के लिए है। साझेदारी के नवीकरण से एसपीएन को अपने स्पोर्ट्स चैनलों पर सीनियर मेंस इंटरनेशनल और वीमेंस इंटरनेशनल के साथ-साथ घरेलू प्रतियोगिताओं के प्रसारण का विशिष्ट अधिकार प्राप्त हो जाएगा।

एसपीएन के प्रीमियम ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनीलिव पर भी ईसीबी के विशिष्ट कंटेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी। एसपीएन को लगभग इंटरनेशनल मेंस क्रिकेट के 250 दिनों की एक्‍सेस प्राप्‍त होगी, जिसमें इंग्लैंड और इंडिया के बीच क्रिकेट की पुरुषों की 5-मैचों की टेस्ट सीरीज और सीमित ओवर सीरीज, और इन दोनों देश के बीच वीमेंस सीरीज शामिल हैं।

इंग्लैंड और इंडिया कुछ रोमांचकारी क्रिकेट मैचों में शामिल रहे हैं, जिनमें इंडिया का हालिया इंग्लैंड टूर शामिल हैं जहाँ टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी और टी20 तथा ओडीआई सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था। इस समझौते में द एशेज जैसी अन्य प्रतिष्ठित सीरीज के अलावा पकिस्तान, न्यूज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका एवं अन्य जैसी दूसरी टॉप टीमों के से मुकाबले के मैच शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अतिरिक्त सोनी स्पोर्ट्स के पास घरेलू प्रतियोगिताओं के टेली-प्रसारण के अधिकार भी हैं, जिनमें एलवी,इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप, वाइटैलिटी ब्लास्ट, और रॉयल लन्दन कप शामिल हैं। वाइटैलिटी ब्लास्ट एक ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है जिसे इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाता है और रॉयल लंदन कप इंग्लैंड और वेल्स फर्स्ट क्लास काउंटीज के लिए 50 ओवरों की सीमित ओवर वाली क्रिकेट प्रतियोगिता है।

यह भी पढ़ें:-CWG 2022: महिला क्रिकेट टीम पर गांगुली का बयान देना पड़ा महंगा, ट्विटर पर जमकर हो रहे ट्रोल

ताजा समाचार

Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास
Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण