बरेली कॉलेज में कल से नए सत्र की शुरू होंगी कक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में सत्र 2022-23 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। प्राचार्य की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उसके बाद से प्रवेश लेने वाले नए छात्र लगातार कॉलेज में आकर कक्षाओं के बारे में पूछ रहे थे। यही …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में सत्र 2022-23 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। प्राचार्य की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उसके बाद से प्रवेश लेने वाले नए छात्र लगातार कॉलेज में आकर कक्षाओं के बारे में पूछ रहे थे। यही वजह है कि कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कॉलेज में 30 सितंबर तक नए सत्र में प्रवेश हुए हैं। अब परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इनकी कक्षाएं नवंबर में ही संचालित होंगी।
प्राचार्य की ओर से जारी निर्देश के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में जिन छात्रों ने प्रवेश लिया है वह अपनी शुल्क जमा करने की रसीद के साथ निर्धारित समय-सारणी के साथ कक्षाओं में उपस्थित हों। जब तक छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र जारी नहीं हो जाते तब तक उनकी रसीद ही मान्य होगी। प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं ताकि छात्रों को प्रवेश के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें – बरेली: छात्रों ने किया बीटेक की परीक्षाएं न कराने की मांग