खड़गे को मिली कांग्रेस की कमान, जानिए अब ‘RaGa’ क्या है काम!

खड़गे को मिली कांग्रेस की कमान, जानिए अब ‘RaGa’ क्या है काम!

अडोनी/आंध्र प्रदेश। सासंद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष ‘सर्वोच्च प्राधिकारी’ हैं और वहीं (पार्टी के) आगे के रुख के बारे में फैसला करेंगे। यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष यह तय करेंगे …

अडोनी/आंध्र प्रदेश। सासंद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष ‘सर्वोच्च प्राधिकारी’ हैं और वहीं (पार्टी के) आगे के रुख के बारे में फैसला करेंगे। यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष यह तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी टीचर ने Quadratic Equation से की शशि थरूर की हेयर लाइन की तुलना

राहुल से जब पूछा गया कि कि क्या वह नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे, उन्होंने कहा, ‘जाहिर है’। उन्होंने टिप्पणी की, अध्यक्ष कांग्रेस में सर्वोच्च अधिकारी हैं और हर कोई उन्हें रिपोर्ट करता है। मेरी भूमिका… मैं बहुत स्पष्ट हूं… कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे राहुल ने एक बार कहा यह खड़गे को तय करना है, लेकिन बाद में अपने शब्दों को सुधारते हुए उन्होंने कहा, जो कोई भी चुना जाएगा, वह सज्जन फैसला करेंगे।

राहुल ने कहा कि खड़गे और थरूर व्यापक अनुभव व समझ वाले लोग हैं। उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं। शशि थरूर द्वारा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अनियमितता के आरोप लगाए जाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि इससे निपटने के लिये पार्टी के पास एक संस्थागत ढांचा है।

उन्होंने कहा कि हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसके अंदर एक निर्वाचन आयोग है जिसमें टीएन शेषन (भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त) -जैसे व्यक्ति हैं। मिस्त्री बिल्कुल निष्पक्ष व्यक्ति हैं। अनियमितताओं पर फैसला हमारा निर्वाचन आयोग लेगा।

ये भी पढ़ें- King Cong: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के कप्तान, शशि थरूर से निकली हाथ की कमान

ताजा समाचार

अयोध्या: आज दिखा चांद तो ईद कल, ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाज का वक्त तय, जाने किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज..
पीलीभीत: मुख्यमंत्री ने दी 6.41 करोड़ की मंजूरी, शहर में शुरू होंगे कई विकास कार्य
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं, MI पर मिली जीत के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल
अयोध्या: रामपुर पुवारी माझा के अग्नि पीड़ितों से मिले मंत्री डॉ. संजय निषाद, बांटी राहत सामग्री, अधिकारियों को दिए निर्देश
मैं कसम खाता हूं की दोबारा मस्जिद नहीं जाउंगा... हिंदू व्यपारी का वायरल वीडियो
कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा