नैनीताल: सुयालबाड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों पर हमलावर हो रहे बंदर, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

नैनीताल: सुयालबाड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों पर हमलावर हो रहे बंदर, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुयालबाड़ी क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बंदर लोगों पर झपटकर उन्हें घायल कर दे रहे हैं। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। नगरीय क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण …

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुयालबाड़ी क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बंदर लोगों पर झपटकर उन्हें घायल कर दे रहे हैं। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।

नगरीय क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंदर लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। बीते दिनों नैनी पुल बाजार में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के बाद अब सुयालबाड़ी क्षेत्र में बंदरों का झुंड एक बच्चे पर झपट गया। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल हो हल्ला कर बच्चे को बंदरों के झुंड से बचाया। सीएचसी सुयालबाड़ी में उसका उपचार किया गया। बाजार पहुंच रहे लोगों पर बंदर हमलावर हो जा रहे हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।

ग्राम प्रधान हंसा सुयाल के अनुसार, बाहरी क्षेत्रों से बंदर लाकर हाईवे पर छोड़े जा रहे हैं। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने वन विभाग से क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।