बरेली: आज से मोहर्रम का आगाज, 20 अगस्त को होगा अशुरा

बरेली, अमृत विचार। इस्लामी महीने का आगाज हो चुका है। इस्लामी नए साल 1443 हिजरी की लोगों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दी। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि मरकज-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत में 9 अगस्त को मोहर्रम का चांद नजर नहीं आया। लिहाजा …
बरेली, अमृत विचार। इस्लामी महीने का आगाज हो चुका है। इस्लामी नए साल 1443 हिजरी की लोगों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दी। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि मरकज-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत में 9 अगस्त को मोहर्रम का चांद नजर नहीं आया। लिहाजा 10 अगस्त को 30 जिलहज थी।
मंगलवार मगरिब के बाद से इस्लामी नया साल 1443 हिजरी का आगाज हो गया यानी बुधवार से मोहर्रम का महीना शुरू हो जाएगा और 20 अगस्त को यौम ए आशुरा होगा। मरकाजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी, जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां, राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, जमात रजा के पीआरओ मोइन खान, जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने इस्लामी नए साल की आवाम को मुबारकबाद दी है।