आज से ग्रेटर नोएडा में ‘चमकेगा’ मुरादाबादी पीतल, फेयर में शहर के 700 से अधिक निर्यातक लेंगे हिस्सा
मुरादाबाद,अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में बुधवार से 53वें स्प्रिंग फेयर आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहर के करीब 700 निर्यातक हिस्सा लेंगे। फेयर तीन अप्रैल तक चलेगा। इसमें यूके, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस समेत अन्य देश के लोग हिस्सा लेंगे। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट चलेगा। इसमें देश से …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में बुधवार से 53वें स्प्रिंग फेयर आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहर के करीब 700 निर्यातक हिस्सा लेंगे। फेयर तीन अप्रैल तक चलेगा। इसमें यूके, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस समेत अन्य देश के लोग हिस्सा लेंगे। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट चलेगा। इसमें देश से करीब 2500 निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं।
हालांकि फेयर में 15 प्रतिशत अधिक ऑर्डर मिलने की संभावना है, क्योंकि कोरोना के कारण तीन साल से फेयर नहीं लगा है। ऐसे में निर्यातकों के साथ विदेशी ग्राहक भी फेयर में हिस्सा लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं। कहा कि निर्यातकों द्वारा घरेलू उपयोग, लाइफस्टाइल, फैशन, वस्त्र और फर्नीचर के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस संस्करण में 2000 से अधिक नये उत्पाद और 300 से अधिक डिजाइन एक्सप्रेशन्स का संकलन होगा। इनमें 14 उत्पाद श्रेणियां हैं। जैसे हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार और सजावटी, लैंप और लाइटिंग, क्रिसमस और फेस्टिव डेकोर, फैशन ज्वेलरी और एक्सेसरीज, स्पा और वेलनेस, कार्पेट और रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज व गेम्स, हैंडमेड पेपर प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी और लेदर बैग शामिल हैं।
उधर, चेयरमैन राज कुमार मल्होत्रा का कहना है कि कोरोना काल के बाद विश्व का सबसे बड़ा फिजिकल फेयर होने जा रहा है। हालांकि फेयर 14 हॉल में आयोजित होगा। जबकि ऑटम फेयर कोरोना के कारण आठ हॉल में कराई गई थी। बताया कि मास्क लगाने के बाद ही सभी को प्रवेश दिया जाएगा। शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
मुरादाबाद हैडिंक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएश्न के सचिव अवधेश अग्रवाल का कहना है कि महानगर से इस बार 400 टेंपरेरी और 250 परमानेंट निर्यातक हिस्सा लेंगे। बताया कि तीन साल पहले शहर के निर्यातकों को एक हजार करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले थे, लेकिन इस बार 10-15 प्रतिशत कारोबार अधिक होने की संभावना है, क्योंकि विदेशी ग्राहक भी नये-नये उत्पादों की खरीदारी करने के लिए उत्साहित है।
ये भी पढ़ें : गर्मी शुरू होते ही अस्पतालों में बढ़े पेट दर्द, डायरिया और गैस के मरीज, बीमारियों से बचाव के लिए करें ये उपाय