मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा के युवक ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद,अमृत विचार। ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोपी की इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के लोग वायरल करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली निवासी एक युवक ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए मुरादाबाद पुलिस से कार्रवाई …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोपी की इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के लोग वायरल करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली निवासी एक युवक ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए मुरादाबाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली निवासी पवन तोमर ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपना फेसबुक एकाउंट देख रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद जिल के ठाकुरद्वारा निवासी मोहम्मद असीम मंसूरी का एक पोस्ट नजर आया। इसमें मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं इस टिप्पणी को काफी संख्या में लोग शेयर, लाइक और कमेंट कर रहे थे। उन्होंने इसी पोस्ट पर जाकर आरोपी से ऐसा नहीं करने को कहा तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट हटाने से मना कर दिया।
इसके बाद पवन तोमर ने ट्वीटर पर मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दी। वहीं इस शिकायत की जानकारी मिलने पर एसएसपी बबलू कुमार ने साइबर सेल को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर, जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी मोहम्मद असीम मंसूरी ने सारे आपत्तिजनक पोस्ट हटा दिए हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रंग-अबीर से भगवान को किया नमन, रोशनी से अल्लाह की इबादत