मुरादाबाद: 15 दिन में फुंक चुके हैं पांच ट्रांसफार्मर, भीषण गर्मी से हो चुकी है सात लोगों की मौत

मुरादाबाद: 15 दिन में फुंक चुके हैं पांच ट्रांसफार्मर, भीषण गर्मी से हो चुकी है सात लोगों की मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। छह हजार की आबादी तीन महीने से बिना बिजली के जीवन यापन कर रही है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की मगर उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका। लोड अधिक होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। गर्मी की वजह से गांव के सात लोगों की मौत भी हो …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छह हजार की आबादी तीन महीने से बिना बिजली के जीवन यापन कर रही है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की मगर उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका। लोड अधिक होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। गर्मी की वजह से गांव के सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुरुवार को ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ग्रामीण शैलेंद्र गौतम से मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित ग्रामीण सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन से भी मिले।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव समाथल निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की आबादी करीब 6000 है। गांव में तीन ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति की जाती है। इनमें से 250 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब तीन महीने से फुंका हुआ है। शिकायत पर बिजली विभाग ने एक-एक करके पांच ट्रांसफार्मर लगाए मगर 15 दिन में सभी फुंक गए। उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से गांव के सुन्ना हाजी, सत्तार, कसीम और बुन्दू समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस समस्या के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों से शिकायत की मगर स्थाई समाधान नहीं निकल सका। इससे गुस्साए ग्रामीण गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र गौतम से मिले।

ग्रामीणों ने उनसे लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण सपा सांसद डॉ. एसटी हसन से मिले और अपनी समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग उठाई। एसडीओ ने बताया कि गांव में ओवरलोडिंग की समस्या है। फिलहाल 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। लोड के हिसाब से गांव में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों से बात हो गई है। जल्द ही क्षमता बढ़ा दी जाएगी। तीन महीने से बिजली न मिलने की बात सही नहीं है। पिछले 15 दिनों से समस्या थी, जिसे हल कर दिया गया है।

कटौती ने छीना दीवान का बाजार के लोगों का चैन
मुरादाबाद। बिजली कटौती ने दीवान का बाजार के बाशिंदों का सुख-चैन छीन लिया है। 20 घंटे बाद भी विभाग के कर्मचारी फाल्ट का पता नहीं लगा सके। लंबी कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे गए।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां तार काफी जर्जर हैं। जिसकी वजह से अक्सर फाल्ट होते रहते हैं। कई जगह बिजली की भूमिगत केबिल दबी हुई है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे अचानक लाइट चली गई। इसके बाद रात एक बजे बिजली आई। लोग लगातार बिजली घरों के फोन मिलाते रहे मगर हर बार एक ही जवाब मिला कि फाल्ट हो या है, तलाश कर रहे हैं।

लोगों ने पूरी रात जाग कर काट दी। मगर बिजली नहीं आई। सुबह 10 बजे बिजली के दर्शन हुए मगर कुछ देर बाद फिर चली गई। गुरुवार शाम छह बजे तक बिजली कर्मचारी फाल्ट की तलाश में जुटे थे। इसके लिए उन्होंने नवाबपुरा और दीवान का बाजार में दो गड्ढे भी खोद दिए मगर फाल्ट पकड़ में नहीं आ सका। देर शाम बिजलीकर्मियों ने केबिल मंगाकर वैकल्पिक व्यवस्था की। टाउनहाल बिजलीघर के एसडीओ ने बताया कि भूमिगत केबिल में बुधवार की शाम फाल्ट हो गया था।

रात में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। गुरुवार को सुबह से ही कई टीमें फाल्ट की तलाश में जुटी थीं। मगर फाल्ट नहीं मिल सका। तब शाम साढ़े छह बजे दूसरा केबिल डालकर क्षेत्र की आपूर्ति सुचारु कर दी गई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जर्जर स्कूलों में असुरक्षित नौनिहाल, ऑपरेशन कायाकल्प से भी अब तक नहीं सुधरे विद्यालयों के हालात