मुरादाबाद : मेज तक सिमटी फहीम एटीएम की तलाश

मुरादाबाद : मेज तक सिमटी फहीम एटीएम की तलाश

मुरादाबाद,अमृत विचार। पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश फहीम एटीएम की तलाश मेज तक सिमट गई है। फहीम को दोबारा गिरफ्तार करने की कथित कोशिश सिर्फ इतिहास खंगालने व योजनाओं का स्कैच बनाकर मिटा देने तक सीमित है। पुलिस के पास न तो कुख्यात बदमाश की कोई सटीक लोकेशन है और न ही कोई सुराग। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश फहीम एटीएम की तलाश मेज तक सिमट गई है। फहीम को दोबारा गिरफ्तार करने की कथित कोशिश सिर्फ इतिहास खंगालने व योजनाओं का स्कैच बनाकर मिटा देने तक सीमित है। पुलिस के पास न तो कुख्यात बदमाश की कोई सटीक लोकेशन है और न ही कोई सुराग। पुलिस की विफलता ही फहीम के सिमट चुके आपराधिक साम्राज्य के लिए संजीवनी होगी। हाथ लगी संजीवनी के बल पर वह अपने आपराधिक साम्राज्य को नए सिरे से विस्तार देने की कोशिश जरूर करेगा।

कांठ थाना क्षेत्र में उमरी कलां नगर पंचायत का रहने वाला फहीम पांच मई को बिजनौर पुलिस को चकमा देकर मुरादाबाद से फरार हो गया। फरार होने से पहले फहीम ने दो जिलों की पुलिस को छकाया। फहीम की फरारी में बिजनौर पुलिस के ही दो सिपाहियों की अहम भूमिका रही। पूछताछ में दोनों सिपाहियों ने कबूला कि वह फहीम के हाथ की कठपुतली बन चुके थे। फहीम को कोर्ट में पेश कराने का दोनों ने ठेका ले लिया था। लालची सिपाहियों की कमजोरी का लाभ फहीम ने उठाया। कोर्ट में पेशी पर मुरादाबाद पहुंचा फहीम बीवी नेहा संग फरार हो गया। फरारी के 15 दिन बाद भी फहीम पकड़ा नहीं जा सका।

मुरादाबाद व बिजनौर पुलिस की टीमें फहीम को भले ही दोबारा गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही हों, लेकिन उच्चाधिकारियों को ही उनकी हवा हवाई बातों पर यकीन नहीं है। तभी डीआईजी शलभ माथुर को फहीम की गिरफ्तारी पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रुपये करनी पड़ी। फहीम पर दबाव बनाने की कोशिश में उसके करीबियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने की घोषणा हुई। शातिर बदमाश के कुछ करीबियों को चिह्नित कर पुलिस ने उन पर दबाव भी बनाया। मगर 15 दिन बाद भी फहीम को कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला। अब पुलिस की आखिरी उम्मीद सर्विलांस है। फहीम की गिरफ्तारी पर इनाम राशि एक लाख रुपये तक बढ़ाने की योजना बन रही है। उधर पुलिस टीमों के खाली हाथ वापस लौटने का सिलसिला भी जारी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुत्ते को बचाने के चक्कर मे सिपाही हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती