मुरादाबाद : टाउनहॉल पर फड़ लगाने वालों को निगम की टीम ने डांटकर भगाया, सड़क पर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी

मुरादाबाद : टाउनहॉल पर फड़ लगाने वालों को निगम की टीम ने डांटकर भगाया, सड़क पर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी

मुरादाबाद। नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह टाउन हॉल क्षेत्र में सड़क की पटरी पर फड़ लगाकर दुकानदारी करने वालों को हटा दिया। सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त और चालान काटकर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी। कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम टाउनहॉल क्षेत्र में …

मुरादाबाद। नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह टाउन हॉल क्षेत्र में सड़क की पटरी पर फड़ लगाकर दुकानदारी करने वालों को हटा दिया। सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त और चालान काटकर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी।

कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम टाउनहॉल क्षेत्र में पहुंची। टीम ने फड़ लगाने वालों को डांटकर भगाया। चेतावनी दी कि यदि दोबारा दिखे तो चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा। सामान जब्त करने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएगी। स्थायी दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि फुटपाथ पर सामान न फैलाएं। अन्यथा उनका भी चालान किया जाएगा। टीम में राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तोमर, केशव विश्नोई और प्रवर्तन दल के सदस्य
शामिल रहे।

बदइंतजामी की मंडी में लगा गंदगी का अंबार
शहर की सब्जी मंडी में मंडी प्रशासन और सफाई कर्मियों की लापरवाही दिख रही है। मंडी में गंदगी और बदबू का साम्राज्य फैला है। इससे विक्रेताओं के साथ ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। गंदगी से बीमारी फैलने की आंशका भी बनी है। वहीं, मंडी में ठंडे पानी के इंतजाम में भी कमी है। सभी को ठंडे पानी पीने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। सब्जी मंडी में गंदगी के ढेर लगे हैं। आलम है कि मंडी से गुजरते समय मुंह पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में कारोबारी व किसान काफी परेशान हैं। यहां जानवर घूमते रहते हैं। बारिश होने पर यहां हालात बदतर हो जाते हैं, क्योंकि बारिश पड़ेगी तो उसमें से गंद सड़कों पर आ जाएगी और बदबू बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपाई सियासत के खेल में वर्चस्व की जंग का अखाड़ा बना मझोला थाना