मुरादाबाद : नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को करें जागरूक, बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने दिए निर्देश

मुरादाबाद : नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को करें जागरूक, बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने दिए निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने शुक्रवार नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में ली। उन्होंने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जोर देने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षक और …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने शुक्रवार नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक नगर संसाधन केंद्र गांधी पार्क में ली। उन्होंने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जोर देने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षक और शिक्षामित्र घर घर सर्वे में स्कूल न जाने वाले बच्चों का पूरा विवरण, बच्चों और अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करें। घर पर सर्वे का स्टीकर चिपकाएं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को भी मानीटरिंग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा।
बैठक में खंड शिक्षाधिकारी गिरिराज सिंह, राहुल शर्मा के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सीने में दर्द की न करें अनदेखी, पड़ सकती है भारी