मुरादाबाद : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, चार पर मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर पुलिस ने स्पलीट (ईएनए) से बनी नकली शराब और नकली क्यूआर कोड के साथ दो आरोपियों को स्कार्पियो समेत गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर कटघर आरपी शर्मा ने बताया कि रात …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर पुलिस ने स्पलीट (ईएनए) से बनी नकली शराब और नकली क्यूआर कोड के साथ दो आरोपियों को स्कार्पियो समेत गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इंस्पेक्टर कटघर आरपी शर्मा ने बताया कि रात 10:30 बजे काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग श्री लालधाम मंदिर के पास स्थित खंडहर में अवैध शराब बनाकर स्कार्पियो से ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो लोग स्कार्पियो में कुछ सामान रख रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राम सिंह सैनी निवासी गांव निवाड़ खास थाना भगतपुर और रिंकू ठाकुर निवासी गांव दौलारी थाना मूंढापांडे बताए। आरोपियों ने बताया कि खाली पव्वों पर नकली बार कोड चस्पा करके स्पलीट (ईएनए) से बनाई गई शराब को भरकर असली की भांति कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर निवासी नरेश को बेचते हैं। स्पलीट आदि उत्तराखंड के काशीपुर से चालक शाहिद लाकर देता है।
नकली शराब के 90 क्वार्टर जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर में छापा मारा तो वहां का नजारा देख हतप्रभ रह गए। यहां देशी शराब की पूरी फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से 70 खाली बोतल, एक लीटर कैरोमल, 80 एकरोल के क्यूआर कोड, 236 टक्कन, नौ लीटर स्पलीट, स्कार्पियो में रखे नकली शराब के 90 क्वार्टर बरामद किए। टीम ने इनका क्यूआर कोड स्कैन किया जो नकली पाया गया।
इस पर चारों आरोपियों रामसिंह सैनी, रिंकू ठाकुर, कुंदरकी निवासी नरेश और आईजीएल कंपनी काशीपुर के चालक शाहिद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रामसिंह और रिंकू ठाकुर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।