मुरादाबाद: नशे में रेलकर्मी ने चुराया अधिकारी का लैपटॉप, गिरफ्तार

मुरादाबाद: नशे में रेलकर्मी ने चुराया अधिकारी का लैपटॉप, गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेन यात्री ही नहीं, बल्कि रेलवे के अधिकारी भी चोरों के निशाने पर हैं। यहां तैनात रेलवे के एक बड़े अधिकारी का लैपटॉप चोरी हो गया। सिविल लाइंस पुलिस ने 24 घंटे में लैपटाप बरामद कर आरोपी रेल कर्मचारी को जेल भेज दिया। रेल कर्मचारी ने नशे की लत पूरी करने के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेन यात्री ही नहीं, बल्कि रेलवे के अधिकारी भी चोरों के निशाने पर हैं। यहां तैनात रेलवे के एक बड़े अधिकारी का लैपटॉप चोरी हो गया। सिविल लाइंस पुलिस ने 24 घंटे में लैपटाप बरामद कर आरोपी रेल कर्मचारी को जेल भेज दिया। रेल कर्मचारी ने नशे की लत पूरी करने के लिए अधिकारी का लैपटाप चोरी किया था।

देहरादून के भानियावाला निवासी अवधेश मैथानी के मुताबिक वह उत्तर रेलवे के सिग्नल विभाग में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग डीआरएम कार्यालय में है। वह गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कार्यालय में थे। अचानक किसी काम से दफ्तर के बाहर निकले। कुछ देर बाद लौटे तो उनका लैपटाप गायब था। छानबीन में पता चला कि ईएसएम थर्ड टेक्निकल के पद पर कार्यरत मोहन सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ज्ञानी वाली बस्ती लाइनपार ने लैपटाप चोरी किया है।

सीनियर इंजीनियर के कमरे से लैपटाप चुराते एक कर्मी ने देखा था। संदेह के आधार पर पीड़ित अवधेश मैथानी ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। अभियोग पंजीकृत करते हुए रेल चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को आरोपी को लैपटाप समेत गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहन सिंह नशे का आदी है। वह शराब का सेवन करता है। अमरोहा आरपीएफ भी दो वर्ष पूर्व उसे चोरी के आरोप में जेल भेज चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रतूपूरा प्रकरण की जांच कर डीडीओ ने मांगीं फाइलें

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम