मुरादाबाद: दो घंटे कार्य बहिष्कार से दवा वितरण प्रभावित, मरीज परेशान
मुरादाबाद, अमृत विचार। डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने शनिवार को भी अपनी बीस सूत्रीय मांगों के लिए दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिला अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्य बहिष्कार से अस्पताल में दवा वितरण प्रभावित होने से मरीज परेशान रहे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला …
मुरादाबाद, अमृत विचार। डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने शनिवार को भी अपनी बीस सूत्रीय मांगों के लिए दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिला अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्य बहिष्कार से अस्पताल में दवा वितरण प्रभावित होने से मरीज परेशान रहे।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि फार्मासिस्ट 4 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। 20 सूत्रीय मांग स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए है। मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी ने कहा कि वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, स्वास्थ्य उप केंद्रों ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्टों की नियुक्ति, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जिला फार्मेसी अधिकारी की तैनाती आदि मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है। यदि मांग नहीं मानी गई तो 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
प्रदर्शन में जिला मंत्री शिशुपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर, कुंदन सिंह, पंकज पांडे, एसएस टम्टा, श्रीराम साहनी, दौलत सिंह चौहान, राजेश पाठक, राजेश तिवारी, जगत सिंह मकसूद, हिना रूमी, हरि सिंह, हरीश चौहान, सुंदर राम आर्य आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।