मुरादाबाद : बैंक से महिला सफाईकर्मी को हटाने के विरोध में प्रदर्शन, थाने का किया घेराव

मुरादाबाद : बैंक से महिला सफाईकर्मी को हटाने के विरोध में प्रदर्शन, थाने का किया घेराव

मुरादाबाद /डिलारी, अमृत विचार। कस्बे में महिला सफाईकर्मी को हटाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। उन्होंने बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रावाई की मांग की। हालांकि थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जांच का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया। कस्बा डिलारी निवासी बबीता रानी लगभग सात साल …

मुरादाबाद /डिलारी, अमृत विचार। कस्बे में महिला सफाईकर्मी को हटाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। उन्होंने बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रावाई की मांग की। हालांकि थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जांच का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया।

कस्बा डिलारी निवासी बबीता रानी लगभग सात साल से केनरा बैंक की शाखा में सफाई का काम करती थीं। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने बबीता को हटाकर किसी अन्य महिला को बैंक परिसर में सफाई के लिए रख लिया। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उनहोंने बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी की।

साथ ही थाने का घेराव कर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में राष्ट्रीय प्रमुख भीम आचार्य, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री कैलाश, राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव, मदन पाल सिंह, राहुल राही, रेखा, अनिल कुमार, बबीता रानी, सुनीता, तारा देवी, जगदीश सिंह, शारदा देवी, अंकित, सतीश कुमार आदि रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एसबीआई की शाखा से आठ लाख रुपये से भरा बैग गायब, केस दर्ज