मुरादाबाद : पेयजल समस्या समाधान के लिए महाप्रबंधक से मिले पार्षद
मुरादाबाद, अमृत विचार। वार्ड 47 सागर सराय के पार्षद डा. गौरव श्रीवास्तव ने अपने वार्ड के मोहल्लों में 10-15 दिन से चल रही पेयजल संकट को दूर कराने के लिए नगर निगम के महाप्रबंधक जल अरूण कुमार राजपूत सहित एई, जेई से भी मिले। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड 47 के जॉर्डन बॉयज फॉर्म कंपाउंड, …
मुरादाबाद, अमृत विचार। वार्ड 47 सागर सराय के पार्षद डा. गौरव श्रीवास्तव ने अपने वार्ड के मोहल्लों में 10-15 दिन से चल रही पेयजल संकट को दूर कराने के लिए नगर निगम के महाप्रबंधक जल अरूण कुमार राजपूत सहित एई, जेई से भी मिले।
उन्होंने बताया कि उनके वार्ड 47 के जॉर्डन बॉयज फॉर्म कंपाउंड, मुस्ताक मंजिल और हेलट रोड पर पिछले 10-15 दिनों से पानी न आने के कारण क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके समाधान में हीलाहवाली को देखते हुए महाप्रबंधक जल से मुलाकात कर समस्या की जानकारी देकर इसके त्वरित समाधान की मांग की।
पार्षद ने कहा कि इसको लेकर वह पीलीकोठी स्थित जलकल कार्यालय में जल निगम के सहायक अभियंता अशोक कुमार, जेई अनिल कुमार आदि से भी वार्ता की ! पार्षद ने क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने में हो रही दिक्कत की तत्काल समाधान के लिए कहा। इस पर महाप्रबंधक जल ने भरोसा दिलाया कि दो-तीन दिनों में आवश्यक कार्य कराते हुए समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। तब तक क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए तीन पानी के टैंकर प्रतिदिन तीनों स्थानों पर भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : प्रधानमंत्री ने जिस अमृत सरोवर का मन की बात में जिक्र किया, उसी में डूबकर छात्र की मौत