मुरादाबाद : माकड्रिल कर देखा कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज का प्रबंध

मुरादाबाद : माकड्रिल कर देखा कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज का प्रबंध

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बने सौ बेड के लेवल टू कोविड अस्पताल में मंगलवार को माकड्रिल कर इलाज का प्रबंध परखा गया। डिप्टी सीएमओ व कोविड अस्पताल के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ संजीव बेलवाल की निगरानी में माकड्रिल में कोविड संक्रमित मरीज के आने की सूचना पर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में बने सौ बेड के लेवल टू कोविड अस्पताल में मंगलवार को माकड्रिल कर इलाज का प्रबंध परखा गया।

डिप्टी सीएमओ व कोविड अस्पताल के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ संजीव बेलवाल की निगरानी में माकड्रिल में कोविड संक्रमित मरीज के आने की सूचना पर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी व्हील चेयर और स्ट्रेचर लेकर लिफ्ट से अस्पताल गेट पर पहुंचे। लिफ्ट से मरीज को ऊपरी मंजिल पर कोविड वार्ड में उसे भर्ती कराया। चिकित्सक को सूचना दी।

चिकित्सकों ने मरीज की हालत देखकर बेड पर ही पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन से जांच की। पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन का स्तर चेक किया। डिप्टी सीएमओ ने वार्ड के स्टाफ से रिस्पांस टाइम और बेहतर करने का निर्देश दिया।

कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को त्वरित और प्रभावी इलाज से बचाया जा सकता है। ध्यान रखें कि मरीज की मानसिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए उसे सपोर्ट करते रहें। उसे अवसाद में आने दें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी माकड्रिल कर कोविड वार्ड में इलाज और आक्सीजन प्लांट की सक्रियता परखी गई।

ताजा समाचार

बरेली वाले मौलाना की नसीहत...न तो सड़क पर नमाज पढ़ें, न हाथ पर बांधें काली पट्टी
कानपुर में मरियमपुर-सचान चौराहा तक थ्री लेन फ्लाईओवर; पहले चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था...
US Plane Crash : अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा, एक व्यक्ति की मौत 
बदायूं: गर्मी में जल संकट, आरओ सिस्टम और हैंडपंप की खराबी से परेशान राहगीर
Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में धारधार हथियार से काटकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप
MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, अब तक दो मैच में झेलनी पड़ी हार