मुरादाबाद : पुलिस के 75 कर्मयोगियों को एडीजी ने किया सम्मानित, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा पुलिस लाइन सभागार

मुरादाबाद,अमृत विचार। समर्पित सेवा भाव व अनूठी इच्छाशक्ति के बल पर खाकी की छवि बदलने की निरंतर कोशिश में जुटे मुरादाबाद पुलिस के 75 कर्मयोगियों को रविवार को बरेली जोन के एडीजी ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अनूठा सम्मान पाकर पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे। आजादी के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। समर्पित सेवा भाव व अनूठी इच्छाशक्ति के बल पर खाकी की छवि बदलने की निरंतर कोशिश में जुटे मुरादाबाद पुलिस के 75 कर्मयोगियों को रविवार को बरेली जोन के एडीजी ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अनूठा सम्मान पाकर पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
आजादी के अमृत महोत्सव काल में पुलिस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बीतै दो दिनों से प्रतिभाग कर रहे बरेली जोन के एडीजी राजकुमार रविवार को पुलिस लाइंस सभाकक्ष पहुंचे। वहां पहले से मौजूद डीआइजी शलभ माथुर व एसएसपी हेमंत कुटियाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एडीजी ने मुरादाबाद के उन 75 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने कर्म क्षेत्र में अपने अनूठे योगदान से खाकी का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर एडीसी ने कहा कि हमारे कमरे पर उम्मीदों का बड़ा भार है। उम्मीदों को पूरा करना तभी मुमकिन है जब हम अपने दायित्व का समर्पित सेवा भाव से निर्वहन करें।
75 पुलिसकर्मियों को कर्मयोगी बताते हुए एडीजी ने कहा कि महकमे से जो सम्मान आप को मिल रहा है, वह अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा, यह उम्मीद है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से निरंतर लगन व मेहनत के साथ दायित्व निर्वहन करने की अपील की।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तिरंगा यात्रा निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश, मिष्ठान का भी किया वितरण