मुरादाबाद: मोहर्रम को लेकर किया गया बैठक का आयोजन, समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को कटघर और सिविल लाइंस थाने में मोहर्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ताजियेदारों ने अपनी समस्याएं रखी मौजूद अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है इसके तहत कटघर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को कटघर और सिविल लाइंस थाने में मोहर्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ताजियेदारों ने अपनी समस्याएं रखी मौजूद अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है इसके तहत कटघर और गलशहीद के ताजियेदारों की एक बैठक कटघर थाने में आयोजित की गई। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एडीएम सिटी और क्षेत्राधिकारी कटघर अनूप सिंह के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि जहां ताजिया बनाए जाते हैं वहां कुछ स्थलों पर पानी भरा हुआ है।
कई स्थानों पर बिजली के तार भी काफी नीचे झूल रहे हैं। यहां से ताजिए निकालने पर खतरे का अंदेशा बना हुआ है। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा दोपहर 2:00 से सिविल लाइंस थाने में भी बैठक का आयोजन किया गया। यहां सीओ आशुतोष तिवारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:- बरेली: फोन से बात कर रहे युवक को पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, हुई मौत