हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर चिंता में मोहम्मद अजहरुद्दीन, कहा- अभी चार ओवर डाल रहे हैं लेकिन आगे किसे पता

हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर चिंता में मोहम्मद अजहरुद्दीन, कहा- अभी चार ओवर डाल रहे हैं लेकिन आगे किसे पता

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी हुई है। पिछले कुछ महीनों से हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उससे पहले वह चोट के कारण गेंदबाजी नहीं करे रहे थे। लेकिन, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने …

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी हुई है। पिछले कुछ महीनों से हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उससे पहले वह चोट के कारण गेंदबाजी नहीं करे रहे थे। लेकिन, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बैटिंग की। जबकि इसके अलावा अच्छी गेंदबाजी भी की। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हार्दिक की फिटनेस को लेकर चिंता में हैं। अजहर ने माना कि वह अभी तक चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन कब तक करेंगे यह किसी को नहीं पता।

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि हार्दिक पांड्या के पास क्षमता है और वो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि हार्दिक पांड्या के लिए इंजरी बड़ी परेशानी रही है। इस वजह से वह लगातार टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उन्होंने वापसी कर ली है और अपने चार ओवर डाल रहे हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि वह कब तक ऐसा करने में सफल रहते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा। आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें : Sri Lanka vs Australia Series : ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए श्रीलंका की नई रणनीति, लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी